क्या आपको भी है पेट्रोल सूंघने की लत? तो हो जाइये सावधान, जान ले सकती है ये आदत
क्या आपको भी है पेट्रोल सूंघने की लत? तो हो जाइये सावधान, जान ले सकती है ये आदत
Share:

कई युवाओं को सामान्य रूप से पेट्रोल (Petrol) की गंध सूंघना बहुत अच्छा लगता है मगर ये एक बहुत बुरी आदत है. इसे स्नीफिंग पेट्रोल (Sniffing Petrol) या स्नीफिंग गैसोलीन (Sniffing Gasoline) के नाम से जाना जाता है. पेट्रोल सूंघने से नशा आता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि इसका सीधा प्रभाव हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर पड़ता है. पेट्रोल (Petrol) की गंध का गहरा प्रभाव हमारे दिमाग पर पड़ता है इसमें उपस्थित लेड (lead) कई रोगों की जड़ है, जो मौत की वजह भी बन सकती है. यंग जेनेरेशन में इस आदत का फैलना चिंता का विषय है. कई लोग इसे ड्रग्स के विकल्प के रूप में उपयोग करते हैं. स्वास्थ्य को इससे कई हानि होती हैं.

पेट्रोल सूंघने की आदत से होने वाले नुकसान:-
-सांस लेने मे तकलीफ
-गले में दर्द या जलन
-मल में खून
-सिर में चक्कर आना
-चिड़चिड़ापन
-मूड स्विंग
-कम भूख लगना
-नींद की कमी 
-डिप्रेशन
-बेहोशी
-तेज सिरदर्द
-ज्यादा थकान
-शरीर की कमजोरी
-एसोफैगस में जलन
-पेट में दर्द
-नजर का कमजोर होना
-खून के साथ या इसके बिना उल्टी

पेट्रोल सूंघने की लत कैसे छुड़ाएं?
-अपने नजदीकियों पर नजर रखें कि कही वो पेट्रोल तो नहीं सूंघ रहा.
-पेट्रोल पंप पर तेल भराने के समय मास्क का उपयोग करें.
-चिंता को दूर करने के लिए पेट्रोल सूंघने की लत नहीं लगाएं.
-इस परेशानी को लेकर समाज में जागरूकता फैलानी की आवश्यकता.
-किसी व्यक्ति की ये आदत नहीं छूट रही तो उसे रिहैब में भेजें.

तारीख से पहले ही मन गई इस बैंक के कर्मचारियों की होली, CEO ने दिए 4 करोड़ के गिफ्ट

Google Map से आप भी कमा सकते है इतने हजार रूपए, जानिए कैसे...?

आज ही आप भी Paytm से उठा सकते है लाखों का लोन, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -