सीरिया में हुए ट्रक बम विस्फोट में 50 लोगों की मौत
सीरिया में हुए ट्रक बम विस्फोट में 50 लोगों की मौत
Share:

बेरुत : बुधवार को सीरिया के उतर-पूर्वी शहर कामिशिली में जबरदस्त धमाके हुए, जिसमें 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्रिटेन की निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि तुर्की सीमा से लगे कामिशिली शहर में हुये दो ट्रक बम धमाके में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह भयावह विस्फोट कुर्दिश प्रशासन के सुरक्षा मुख्यालय के पास हुआ।

इस विस्फोट में अभी मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। आईएस के मुताबिक हमले में निशाना कुर्दिश सुरक्षा बल के जावन थे। इस आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट से कई इमारतें ध्वस्त हो गई। सड़कों पर मलबे का ढेर लग गया और तेज धुंआ उठने लगा। विस्फोट से आसपास के क्षेत्र में स्थित दुकानों की खिड़कियां टूट गईं।

गौरतलब है कि कामिशिली शहर हसाका प्रान्त में है जिसके अधिकांश भाग पर कुर्दों का नियंत्रण है और आईएस यहां पहले भी बम विस्फोट की घटना को अंजाम देता रहा है। अप्रैल में भी हुए हमले में कुर्दिश सुरक्षा बल के 6 जवान मारे गए थे। जुलाई माह में भी 10 लगों की मौत हो गई थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -