Apple iPad Pro 2020 की तस्वीरें आई सामने, मार्च मे हो सकता हैं लॉन्च
Apple iPad Pro 2020 की तस्वीरें आई सामने, मार्च मे हो सकता हैं लॉन्च
Share:

 Apple अपने अगले 11 इंच और 12.9 इंच वाले iPad Pro 2020 पर इस वक्त काम कर रहा है. इस बात की जानकारी इसके नए रेंडर से मिली है. इससे पहले भी इसके बारे में लीक्स खबरे सामने आई थी. नए रेंडर्स में iPad Pro 2020 के बैक में iPhone 11 Pro की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. नए रेंडर्स के बारे में जानकारी एक वेबसाइट के जरिए मिली है. शेयर की गई तस्वीर में Apple iPad Pro 2020 का रेंडर डिजाइन देखा जा सकता है, इसे अगले वर्ष मार्च में लॉन्च किया जा सकता है.

Apple iPad Pro 2020 के 11 इंच वाले मॉडल में एल्युमीनियम बैक पैनल दिया जा सकता है, वहीं 12.2 इंच वाले मॉडल में ग्लास बैक पैनल देखा जा सकता है. वहीं, OnLeaks ने इस नए iPad Pro 2020 के डायमेंशन को शेयर किया है. iPad Pro 2020 के 11 इंच वाले मॉडल का डायमेंशन 178.6 x 5.9mm दिया जा सकता है. इसमें 7.8mm का रियर कैमरा बंप दिया जा सकता है. इससे पहले भी Apple एनलिस्ट Ming-Chi-Kuo ने बताया था कि कंपनी अपने अगले iPad Pro 2020 को साल की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है. उन्होंने ये भी बताया था कि नए iPad Pro 2020 के बैक में 3D सेंसर वाला कैमरा दिया जा सकता है.

Apple iPad Pro 2020 के अलावा कंपनी अगले वर्ष की पहली छमाही में अफोर्डेबल iPhone SE के अगले मॉडल iPhone SE2 को लॉन्च कर सकती है. इसके कई लीक्स पहले भी सामने आए हैं. यही नहीं, अगले वर्ष Apple iPhone 12 सीरीज के 6 मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें तीन मॉडल्स 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. वहीं, अन्य तीन मॉडल्स 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. यही नहीं, पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 12 सीरीज को इस साल लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.  

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन, जानें क्या होगी इसकी कीमत

इस समर्टफोने की जानकारी हुई लीक, जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

New Year Sale- OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -