अंकिता रैना और ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा ने आईटीएफ महिला ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाया स्थान
अंकिता रैना और ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा ने आईटीएफ महिला ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाया स्थान
Share:

इंडिया की अंकिता रैना और चेक गणराज्य की शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरूवार को यहां ITA महिला ओपन में एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में स्थान भी बना लिया है। चौथी वरीय अंकिता ने राउंड 16 मैच में पसीना बहाये बिना थाईलैंड की लनलाना तारारूदी को आसानी से 6-2, 6-1 से हरा दिया है। 

वहीं 15 वर्ष की ब्रेंडा ने तीन सेट की चुनौती से पार पाते हुए थाईलैंड की पिंगटार्ण प्लीपुएच को 6-4, 3-6, 6-2 से मात दे दी है। वहीं गैर रैंकिंग प्राप्त इंडियन रूतुजा भोंसले ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया है। उन्होंने लातिविया की डायना मार्सिंकेविका को 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी है। 

बाद में भोंसले ने युगल के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। उन्होंने अपनी जोड़ीदार जैकलीन अवाद के साथ मिलकर तीसरी रैंकिंग प्राप्त साकी इमामुरा और चिया यिक साओ पर आसानी से 6-4, 6-3 से जीत अपने नाम कर ली है। पर देश की एक अन्य खिलाड़ी जील देसाई को इंडोनेशिया की छठी रैंकिंग प्राप्त माडेलिन नुग्रोहो से 7-5 3-6 5-7 से हार को झेलना पड़ा है। 

आखिर कैसे एक बास्केटबॉल खिलाड़ी बन गया कुश्ती चैंपियन

जर्मन ओपन में लक्ष्य सेन कर सकते है भारत की अगुवाई

लिवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दी करारी मात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -