अपना चेहरा प्लास्टिक सर्जरी से बर्बाद करने वाली इंस्टाग्राम स्टार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की तरह दिखने के चक्कर में रहती थी. जिसकी वजह से उसने अपने चेहरे का बुरा हाल बना लिया है.
पिछले साल खबरें आईं थीं कि इंस्टाग्राम स्टारसहर तबर ने एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए 50 प्लास्टिक सर्जरी करवाईं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने चेहरे की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. वो काफी डरावनी थी और तभी से सहर का विरोध हो रहा था. तस्वीर में सहर ने हिजाब पहना हुआ था. उनका इरादा था कि वह अपने चेहरों को हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली जैसा बना सके. जिसके लिए उन्होने अपने शरीर के उपर प्लास्टिक सर्जरी का जुर्म किया. फिर क्या हुआ ये तो आपको उनकी तस्वीरे बता देगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी मामले में इरान की सहर ताबर की गिरफ्तारी हुई है. सहर ताबर के खिलाफ ईश निंदा, दंगा भड़काना और युवाओं को बरगलाना और गलत तरीकों से पैसे कमाने का आरोप लगा है. गौरतलब है ईरान में इंस्टाग्राम को छोड़कर बाकि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है. जो कि एक तरह से उचित कदम है.