'ऐसी मौत मारूंगा इस कमीने को कि भगवान यह पुर्नजन्म वाला सिस्टम ही खत्म कर देंगे', अमरीश पूरी के सुपरहिट डायलॉग्स
'ऐसी मौत मारूंगा इस कमीने को कि भगवान यह पुर्नजन्म वाला सिस्टम ही खत्म कर देंगे', अमरीश पूरी के सुपरहिट डायलॉग्स
Share:

अपने समय के बेहतरीन अभिनेता रहे अमरीश पुरी ने खलनायक बनकर लोगों का दिल जीता। अब आज वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोगों के दिलों में उनके लिए खास जगह है। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 में हुआ था और वह इंडस्ट्री के सुपरहिट खलनायक रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके वह सुपरहिट डायलॉग्स जो आपको जरूर सुनने चाहिए।


अमरीश पुरी के सुपरहिट डायलॉग-


* जा सिमरन जी ले अपने हिस्से की जिंदगी     फिल्म - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
* जो जिंदगी मुझसे टकराती है वो सिसक सिसक कर दम तोड़ती है। फिल्म - घायल।
* यह दौलत भी क्या चीज़ है, जिसके पास जितनी भी आती है कम ही लगती है  फिल्म दीवाना
* आदमी के पास दिमाग हो तो वह अपना दर्द भी बेच सकता हैफिल्म एतराज 
* मैं तो समझता था कि दुनिया में मुझसे बड़ा कमीना कोई नहीं है, लेकिन तुमने ऐन मौके पर ऐसा कमीनापन दिखाया कि हम तुम्हारे कमीनेपन के ही गुलाम हो गए।फिल्म करण अर्जुन
* 'मोगैंबो खुश हुआ' फिल्म - मि. इंडिया 
* ऐसी मौत मारूंगा इस कमीने को कि भगवान यह पुर्नजन्म वाला सिस्टम ही खत्म कर देंगे। फिल्म करण अर्जुन
* तबादलों से इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं। फिल्म गर्व
* टिप बाद में देना तो एक रिवाज है, पहले देना अच्छी सर्विस की गारंटी है। फिल्म शहंशाह
* ये अदालत है कोई मंदिर या कोई दरगाह नहीं जहां, मन्नतें और मुरादें पूरी होते है। यहां धूप बत्ती और नारियल नहीं बल्कि ठोस * सबूत और गवाह पेश किए जाते हैं।  फिल्म दामिनी
* धंधे और करियर के बारे में भाई भाई से जल सकता है।फिल्म राम लखन 
* जिंदगी में भी वीसीआर की तरह रिवाइंड बटन होता तो कितना अच्छा होता। फिल्म नायक द रियल हीरो
* घास और दुशमनी कही भी और कभी भी पैदा हो सकता हैं। फिल्‍म: कोयला
* जहा मेरी आवाज़ पहुँच सकती हैं, वहा मेरी गोली भी पहुँच सकती हैं फिल्‍म: फूल और कांटे
* बच्चा माँ की कोख में बाद में पनपता हैं हमारा गुलाम पहले बन जाता हैं फिल्‍म: कोयला
* जिस दिन मैं कोई गोरी तितली देख लेता हु हूँ ना मेरे खून में सैकड़ों काले कुत्ते एक साथ भौंकने लगते हैं।फिल्‍म: शहंशाह
* अजगर किसे, कब और कहा निगल जाता हैं ये तो मरने वाले को भी पता नहीं चलता।फिल्‍म: विश्‍वात्‍मा
* पैसो के मामले में मैं पैदाइशी कमीना हु दोस्ती और दुशमनी का क्या?अपनो का खून भी पानी की तरह बहा देता हु फिल्‍म: करण-अर्जुन
* सांप के बिल में घुसकर जहरीले फनो से दुशमनी नहीं लेते वरना खून के साथ ज़हर भी दिल में घुस जायेगा फिल्‍म: दादागीरी
* हमारा रास्ता काटने  वाली कोई भी बिल्ली जिंदा नहीं रहती।फिल्‍म: इलाका

योगा डे पर मलाइका ने शेयर किया अपना बेहतरीन वीडियो

आज योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने दिया फैंस को बड़ा चैलेंज

उम्र को मात देती हैं ये अभिनेत्रियां, योगा का है कमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -