त्रिपोली : एक बार फिर अमेरिका और रूस की कार्रवाईयों का असर लीबिया में देखने को मिला है। इस बार अमेरिकी सेना के विमानों ने इस क्षेत्र में बम बरसाए। बम बरसाकर इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक के समूहों के ठिकानों को धुल के गुबार और मलबे में बदल दिया गया। इस हमले में कई लोग मारे गए। दरअसल आईएस के आतंकी एक मकान में ठहरे थे जिसे ध्वस्त कर दिया गया।
इस मामले में न्यूयाॅर्क टाईम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिमी देश के अधिकारी के हवाले से यह कहा गया कि अमेरिकी युद्धक विमान द्वारा हमला ट्यूनिशिया के आतंकवाद को निशाना बनाकर किया गया। ट्यूनिशिया में बड़े जेहादी हमले किए गए थे।
त्रिपोपी में अधिकारी हुसैन अल दाउदी ने कहा कि इस हमले में 41 लोग मारे गए हैं। यही नहीं हमलों को लेकर स्थानीय अधिकारी हुसैन अल दवानी ने कहा कि यह हमला त्रिपोली शहर से दूर ट्यूनीशिया में किया गया। इस हमले में सबराथा स्थित मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया।