अमेरिकी एयरलाईंस ने रद्द की उड़ान सेवा
अमेरिकी एयरलाईंस ने रद्द की उड़ान सेवा
Share:

नईदिल्ली। अमेरिका की एक एयरलाईन कंपनी, यूनाइटेड एयरलाइंस कंपनी ने दिल्ली की ओर पहुंचने वाली अपनी विमान सेवाओं को रद्द कर दिया है। इसका कारण दिल्ली के आसमान में फैली प्रदूषणजनित धुंध को बताया जा रहा है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है। प्रदूषण के लिहाज से हालात बेहद खराब हैं। ऐसे में विमानन कंपनी ने अपनी फ्लाईट्स को रद्द करने का निर्णय लिया है।

इस मामले में बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से दिल्ली में एयर क्वालिटी की हालत बेहद खराब हो गई है। जिसके कारण अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने पड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली - एनसीआर में भी प्रदूषण के हालात बेहद खराब हैं।

यहां पर स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। लोगों को जरूरत होने पर ही बाहर निकलने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि धुंध के असर से कई और विमानन कंपनियां अपनी उड़ानों को रद्द कर सकती हैं। प्रदूषणकारी धुंध को लेकर एनजीटी पहले ही सरकार से सवाल कर चुकी है और सरकार आॅड ईवन लागू करने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब कथित तौर पर यह बात सामने आई है कि सरकार आॅड ईवन को फिलहाल लागू नहीं करेगी। 

अब बिज़नेस क्लास में हवाई सफर करेगी टीम इंडिया

प्लेन सिर्फ सफेद ही नहीं बल्कि कलरफुल भी होते है

प्लेन में मिला खत, हाईजेकिंग को लेकर हुई लैंडिंग

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -