जब अमिताभ को देखने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचीं थीं
जब अमिताभ को देखने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचीं थीं
Share:

जी हां जनाब आज ही के दिन यानि 2 अगस्त की वो तारीख जब बिग बी अमिताभ बच्चन को नई जिंदगी मिली थी. ये घटना 35 साल पहले की है जब मनमोहन देसाई की फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरन 26 जुलाई 1982 को अमिताभ बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड के मशहूर व दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन जो की आज बॉलीवुड का बहुत ही जाना माना नाम है. आपको बता दे की अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद आज ही के दिन होश में आए थे और उन्होंने इस दिन को अपने दूसरे जन्म दिन के तौर पर याद किया.

26 जुलाई 1982 को बेंगलुरू में मनमोहन देसाई की फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ एक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे. सह अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ लड़ाई के एक दृश्य में उन्हें छलांग लगाकर एक मेज पर आना था लेकिन छलांग लगाने में चूक की वजह से मेज का किनारा उनके पेट पर लग गया. उन्होंने घटना को ट्विटर पर याद करते हुए अपने प्रशंसकों को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा. 73 वर्षीय ‘पीकू’ स्टार ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी जिंदगी के कुछ साल आप याद नहीं करना चाहते हैं.

मेरे लिए प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद.’’जैसे ही लोगों ने उन्हें ‘‘दूसरा जन्मदिन मुबारक’ ट्वीट करना शुरू किया तो बच्चन ने लिखा, ‘‘ आज मुझे बधाई दे रहे हैं, मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैं आपकी प्रार्थनाओं, परवाह और प्रेम से अभिभूत हूं.. अहसानमंद हूं.’’ जब यह हादसा हुआ था उस दौरान लोग मंदिरों में अमिताभ की सेहत के लिए प्रर्थना करने लगे. अमिताभ को देखने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचीं थीं. पत्नी जया बच्चन नंगे पैर पैदल चलके सिद्धिविनायक मंदिर तक प्रार्थना करने गईं थीं.

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

दिवंगत इंदर कुमार की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स रहे गायब

मीशा के जन्मदिन पर शाहिद की खास प्लांनिग

आनंद एल रॉय ने कहा, 'हमेशा हैप्पी रहना चाहता हूँ'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -