अमित शाह जून जुलाई में ओडिसा के चुनावों की समीक्षा के लिए 4 अप्रेल को दिल्ली से भुवनेश्वर जाएंगे. इसी बीच अमित शाह करीब 11 महीनों के बाद रायपुर की ट्रांजिट विजिट पर होँगे. अमित शाह का ये दौरा महज 2 घंटों के लिए होगा जिसमें वो मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत प्रदेश के सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे. अमित शाह का ये दौरा राज्य में आगामी चुनाव को लेकर बताया जाता है. अमित शाह इस दौरे में कांग्रेस की अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
अमित शाह के आने की खबर मिलते ही प्रदेश नेताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रदेश के महामंत्री पवन सराय ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग कर के सभी महामंत्री और जिलाध्यक्षों से चर्चा की और सभी मंत्रियोँ से लोक सुराज अभियान और जनसम्पर्क यात्रा का फीडबैक लिया है. इसे जिले वार लिखित में माँगा गया है.
इस फीडबैक में जनसम्पर्क यात्रा के दौरान जनता से हुए संपर्क को बताना होगा साथ ही यात्रा के दौरान जनता ने क्या समस्याएं बताई हैं इस की जानकारी भी मांगी गई है. प्रदेश की जनता केंद्र और राज्य सरकार से कितना संतुष्ट है ये भी बताना होगा.
कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार, सरकार की सोच दीनदयाल तक सीमित
दो टके की डांसर और बदतमीत औरत है कांग्रेसी नेता: अजाज़ खान
उपचुनाव में हार से सजग हुई बीजेपी की अहम बैठक