वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वें सोशल मीडिया का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल करते है. हाल ही में किए गए एक अमेरिकी अध्ययन में भी यह बात सामने आई है. दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगंस स्कूल ऑफ इनफॅर्मेशन के सहायक प्रोफेसर शोधार्थी जोयोजीत पाल ने माना कि मोदी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल मुद्दों के बजाए निजी छवि बनाने के लिए अधिक किया है. पाल के अनुसार मोदी ने सोशल मीडिया की मदद से युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को खुद के साथ जोड़ा है.
उन्हें सोशल मीडिया का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है. यहीं नहीं पाल ने मोदी को सोशल मीडिया का जादूगर और सुपर स्टार बताया है. पाल ने बताया कि मोदी ने अपने आप को ऐसे शख्स के रूप में स्थापित कर लिया है जो एक हाथ से सेल्फी लेता है और जरुरत पड़ने पर दूसरे हाथ में त्रिशूल भी उठा सकता है.
मोदी के ट्वीट्स देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि यह वाही शख्स है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार करने से खारिज कर दिया था और जिसकी अमेरिका में एंट्री बैन कर दी गई थी. बता दे कि मोदी ट्विटर पर बराक ओबामा के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता है.