लंदन : लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह केवल मेरे बारे में नहीं है। यह मेरे दोस्तों, परिवारों और हर उस व्यक्ति के बारे में है, जो दुनिया में कहीं भी हो, मेरी जैसी पृष्ठभूमि से आता हो। इस्लाम को लेकर ट्रंप का विचार दोनों देशों को कम सुरक्षित बना सकता है।
बता दें कि ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में मुसलमानों के अस्थायी प्रवेश पर प्रस्तावित रोक से खान को छूट दी जाएगी। इसी के बाद सादिक खान ने कहा कि ट्रंप की सोच दुनिया भर के मुसलमानों को अलग-थलग कर सकता है और इसका फायदा आतंकी उठा सकते है।
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में सादिकखान ने कहा कि वो नई भूमिका को संभालने को लेकर बेहद उत्साहित है और वो अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर हमेशा अपवाद होंगे।