झूठा था आलोक नाथ पर लगा दुष्कर्म मामला? कोर्ट ने दी अभिनेता को जमानत
झूठा था आलोक नाथ पर लगा दुष्कर्म मामला? कोर्ट ने दी अभिनेता को जमानत
Share:

बॉलीवुड के अभिनेता और संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ के खिलाफ लेखक और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे. सूत्रों की माने तो मुंबई की सेशन कोर्ट ने आलोक नाथ की गिरफ्तारी से पहले जमानत देते हुए ये कहा कि, 'इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आरोप अपने निजी फायदे के लिए लगाए गए हों.'

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एसएस ओझा ने अभिनेता आलोक नाथ को 5 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी है. इस बारे में कोर्ट ने कहा कि, 'विनता नंदा को पूरी घटना याद है, लेकिन घटना की तारीख और महीना याद नहीं है. यह सब देखते हुए ये आशंका हो सकती है कि आरोपी को अपराध में झूठा फंसाया गया हो.' सूत्रों की माने तो अपना आदेश देते हुए जज ने कहा कि, 'विनता ने जो आरोप लगाए हैं, हो सकता है कि वह उनके आलोकनाथ के प्रति एकतरफा प्यार के चलते हों.'

कोर्ट ने आगे ये भी कहा कि, 'यह 1980 की बात है. मिस नंदा और आलोक नाथ की पत्नी आशू चंडीगढ़ कॉलेज में दोस्त थीं. यह दोनों एक प्रोडक्शन यूनिट में काम कर रही थीं, जहां उनकी मुलाकात आलोक नाथ से हुई. यहां तीनों ही लोग अच्छे दोस्त बने. आलोक नाथ ने आशू को 1987 में प्रपोज किया और शादी कर ली. उस दौरान शिकायतकर्ता को लगा कि वह अकेली हो गई हैं क्योंकि उसने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया था. जज ने कहा, शायद आलोक नाथ के खिलाफ शिकायतकर्ता का आरोप उनके एकतरफा प्यार से प्रेरित हो सकता है.'

आपको बता दें इस बारे में आलोक ने कहा था कि, 'मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं. लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं. यह लड़ाई अपने उचित निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी और हकीकत जो कुछ भी है, वह सामने आ जाएगा.'

रेप केस में जमानत मिलते ही संस्कारी बाबूजी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'सच्चाई चाहे जो भी हो...'

संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ को मिली जमानत, लगा था रेप का आरोप

आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने अब दिया ये बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -