'पाकिस्तान से फिक्सिंग के आरोप, 3 बार आत्महत्या की कोशिश...', ये विधायक लिखेंगे मोहम्मद शमी पर किताब
'पाकिस्तान से फिक्सिंग के आरोप, 3 बार आत्महत्या की कोशिश...', ये विधायक लिखेंगे मोहम्मद शमी पर किताब
Share:

अमरोहा: यूपी के अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी की कामयाबी ने सभी को चकित करके रख दिया है. किन्तु शमी ने किन संघर्षों से निकलकर इस मुकाम को हासिल किया है, यही जल्द ही विस्तार से पढ़ने को मिलेगा. उत्तराखंड की खानपुर से निर्दलीय MLA उमेश कुमार अब मोहम्मद शमी के सफर को शब्दों में बयां करेंगे. किताब का नाम होगा- '30 डेयज विद शमी' 

X हैंडल पर MLA उमेश कुमार ने खबर दी, ''शमी के जीवन के सबसे मुश्किल दौर के एक महीने पर किताब लिखनी शुरू कर दी है. वो एक महीना जब इस लड़के पर पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप लगने पर दो बार खुदखुशी तक का प्रयास कर डाला था, वो एक महीना जब ये लड़का रोज़-रोज़ तिल-तिल कर मरता था, वो एक महीना जब ये मेरे घर की 19वी मंज़िल कूदकर अपनी जान देना चाहता था. पुस्तक का नाम है- 30 Days With Shami.'' यही नहीं, विश्व कप में धमाल मचा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक तस्वीर साझा कर विधायक ने लिखा, ''ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार तथा दहेज का मुकदमा लगवाया था. ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर तहकीकात आरम्भ करवाई थी. ये वही लड़का है जो खुदखुशी करना चाहता था. ये वही लड़का है जिसकी मां, बहन, भाई को जेल भिजवाने का षड्यंत्र रचा गया. ये वही लड़का है जिसको झूठे आरोपों के चलते विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता कोर्ट के कठघरे में मुजरिम की भांति आंख में आंसू लेकर जमानत के लिए खड़ा होना पड़ा था. कहानी अभी बाक़ी है मेरे दोस्त मोहम्मद शमी. तुम्हारे लिए एक शेर…मैं आंधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूं, तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या.'' 

 

वही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. शुभमन गिल ने 80, विराट कोहली ने 117 तथा श्रेयस ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल ने भी अंतिम ओवरों में 20 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए और वह चारों तरफ छा गए.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 'आतंक' का अड्डा ! भारत में 'शरिया' लागू करने का लक्ष्य, ATS ने 7 आतंकियों को दबोचा

आपस में भिड़े कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला समर्थक, थाने में होने लगी हाथा-पाई

वेणुगोपाल स्वामी मंदिर का पवित्र तालाब, उसमे 'बपतिस्मा' देकर लोगों को ईसाई बना रहे चर्च वाले, FIR दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -