आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य, महंत बोले- भव्य बनेगा मंदिर
आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य, महंत बोले- भव्य बनेगा मंदिर
Share:

नई दिल्ली: रामनगरी अयोध्या में भगवान राम मंदिर के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए गठित किए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्य आज पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि य मुलाकात आज शाम 05.30 बजे पीएम आवास (लोक कल्याण मार्ग) पर हो सकती है. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने कहा है कि मोदी जी और योगी जी के शासन में ही रामनगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि एक दो महीनों में मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा.

वहीं विश्व हिंदू परिषद (VHP) का कहना है कि आने वाले 15 दिनों राम मंदिर निर्माण का काम आरंभ हो. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की पहली मीटिंग में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव नियुक्त किया गया है. सेवानिवृत्त IAS अफसर नृपेंद्र मिश्र को राम मंदिर भवन निर्माण समिति का चेयरमैन और गोविंद देव गिरि को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. 

आपको बता दें कि नृपेंद्र मिश्र, पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव के पद पर रह चुके हैं. ट्रस्ट की पहली मीटिंग में मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब आरंभ होगा, इस सवाल का जवाब 15 दिन में मिल जाएगा. जब अयोध्या में एक दफा फिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटेंगे. इस बैठक में भवन निर्माण समिति अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगा.

Aircel Maxis Case: जानिए क्यों सीबीआई और ईडी ने कोर्ट से मांगा समय

इस लोकप्रिय हिंदू मठ का पुजारी बना मुस्लिम युवक

खुशखबरी: पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है आज के भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -