अक्षय बनेंगे समलैंगिक

ज्ञात है कि फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में फवाद खान ने समलैंगिक युवक का रोल किया था. जिसे काफी सराहा गया था. अब अक्षय कुमार भी ऐसा ही रोल निभाने जा रहे हैं|

खबर है कि अक्षय ने वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘ढिशुम’ में समलैंगिक की भूमिका मेहमान कलाकार के रूप में निभाई है. इस फिल्म में वरुण धवन और जान अब्राहम भी है|

गौरतलब है कि रोहित की पहली फिल्म देसी बायज में जान अब्राहम के साथ अक्षय भी हीरो थे, लेकिन दूसरी फिल्म में अक्षय नही हैं. रोहित धवन से जुड़ाव होने के कारण अक्षय ने छोटा सा रोल स्वीकार किया. फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस भी है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -