अक्षय कुमार जो कि अभी हाल फिलहाल अपनी आगामी फिल्मो में खासा व्यस्त है. तथा एक्टर अक्षय कुमार जो की अपनी फिल्म जोली एलएलबी2 में हमे जल्द ही नजर आने वाले है. व अभी हाल ही में उनकी एक देशप्रेम से ओतप्रोत फिल्म जिसका नाम 'गोल्ड' है उसका भी एक फोटो सभी के सामने आ गया है.
अपनी इस फिल्म में हमे अभिनेता हॉकी खिलाडी के रूप में हमे नजर आने वाले है. अभी हाल ही में एक शो के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया की बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख, सलमान और आमिर के स्टारडम में से किसका सिक्का आप से ज्यादा चलने वाला है तो अक्षय ने जवाब दिया कि, ‘सिगरेट पीना छोड़ दें तो शाहरुख, सलमान और आमिर का स्टारडम और करियर मेरी तुलना में बेहतर हो सकता है.
अक्षय ने साथ ही अपने एक चुटीलेपन वाले अंदाज में दोहराया कि, सलमान, शाहरुख और आमिर स्मोकिंग छोड़ देंगे तो वो जरूर बॉलीवुड पर राज करेंगे, नहीं तो मेरे अलावा और कौन बचता है.
जानें, क्यों अक्षय कुमार को ‘टाॅयलेट’ के लिए छत से कूदना पड़ा?