10 मिनट की नमाज से गृह मंत्री के पेट में दर्द क्यों?: असदुद्दीन ओवैसी
10 मिनट की नमाज से गृह मंत्री के पेट में दर्द क्यों?: असदुद्दीन ओवैसी
Share:

लखनऊ: यूपी में चुनावी ऐलान से पहले नेताओं में एक दूसरे के बीच जुबानी जंग देखने के लिए मिल रही है। अब हाल ही में अमित शाह के सड़क पर नमाज पढ़ने वाले बयान को लेकर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। हाल ही में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, 'अमित शाह को सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर क्यों पेट में दर्द हो रहा है।' जी दरअसल सहारनपुर की रैली के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान देते हुए कहा, 'गृह मंत्री को लोगों की नमाज पढ़ने से दिक्कत है। उत्तराखंड में सड़कों पर मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, इसको लेकर बयान देते हैं। मैं गृहमंत्री को कहना चाहता हूं कि अगर नमाज पढ़ने के दौरान किसी मुसलमान के साथ कुछ हुआ, तो जिम्मेदार आप होंगे।'

जी दरअसल बीते रविवार के दिन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा से लेकर सपा और बसपा सभी की तीखी आलोचना की। वह सहारनपुर के एक गांव में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करने में व्यस्त थे और इसी दौरान उन्होंने कहा, 'मुस्लिम समाज को अब कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे अवसरवादी दलों के बहकावे में नहीं आना चाहिये क्योंकि इन दलों ने मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिये किया है।' आगे उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को अपना सियासी नेतृत्व तैयार करना होगा क्योंकि जिसके पास ताकत होती है उसी की सुनी जाती है और वही अपने हक और हुकूक को हासिल करता है। जब तक मुसलमान अपने वोटों से अपने नेताओं को नहीं चुनेंगे तक तक मुसलमान की आंखों में आंसू रहेंगे और वे सियासी पार्टियों से अपने हक की मांग करते रहेंगे।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये ओवैसी ने सहारनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। वहीं इससे पूर्व ओवैसी मेरठ, मुजफरनगर में भी शोषित वचित समाज सम्मेलन को सम्बोधित कर चुके हैं।

पति की बाहों को प्रियंका चोपड़ा ने बताया HAPPY PLACE

1 महीने पहले हुआ था जिस लड़की का बलात्कार, अब पेड़ से लटकी मिली उसकी लाश

भारत में फिर गिरा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, लेकिन फिर भी कम नहीं हुई मरने वालों की संख्या

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -