भारत के बाद अब ड्रग्स लेते दिखे UK के पक्षी, ऐसी हरकत करते आए नजर
भारत के बाद अब ड्रग्स लेते दिखे UK के पक्षी, ऐसी हरकत करते आए नजर
Share:

हाल ही में भारत में अफीम खाने वाले तोते बाहर खबरों में बने रहे. ये तोते मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच एवं रतलाम में की जाने वाली अफीम की खेती चट कर जा रहे थे. तत्पश्चात, अब यूके में पंछियों को लेकर एक अलग ही दृश्य देखने को मिला है. प्राप्त एक खबर के अनुसार, यहां के समुद्री तट पर पाए जाने वाले सीगल आजकल ड्रग्स लेने लगे हैं. यूं तो सीगल हमेशा से ही खाना छीनकर खाने के लिए जाने जाते हैं मगर ड्रग्स छीनने की इनकी नई आदत ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. 

दरअसल, इस पक्षियों को स्पाइस नाम के ड्रग की आदत लग गई है तथा वे लोगों से ये ड्रग छीनकर ले जा रहे हैं. इस ड्रग को लेने से इन सीगल के बर्ताव में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. स्पाइस ड्रग के आदी रह चुके हेस्टिंग के रहने वाले केविन रोबर्टसन ने बताया कि जब के ड्रग्स लेते थे तो किस प्रकार सीगल उनका पीछा करने लगे था. ये सीगल स्पाइस को छीनने के लिए किसी भी हद तक चले जाते थे. इस ड्रग के चलते लोगों को सीगल के स्वभाव में परिवर्तन एवं उनकी अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिल रही हैं. फिलहाल प्रशासन इस समस्या से निजात पाने के प्रयास में जुटा है.

प्राप्त एक खबर के मुताबिक, DEA की मानें तो K2 के नाम से पहचाने जाने वाला स्पाइस एक सिंथेटिक मेरिजुआना है. इसे टीएचसी जैसा प्रभाव दिखाने के लिए तैयार किया गया है. ये टीएचसी  कैनाबिस का ही कंपोनेंट है. डीईए के पोर्टल पर स्पाइस ड्रग के खतरनाक प्रभाव को लेकर चेतावनी भी दी गई हैं. इस ड्रग को लेने वाले सीगल जिस प्रकार की अजीब हरकतें कर रहे हैं उन्हें देखकर लोग उन्हें 'Psycho Gulls' बोलने लगे हैं. DEA के अनुसार, चाहे इस ड्रग को सूंघा जाए या निगला जाए, दोनों ही स्थिति में ये हार्ट रेट एवं ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है. इसके कई बार एनजाइटी या दौरे पड़ने की हालत हो जाती है. 

अचानक बुजुर्गों पर 40 मगरमच्छों ने कर दिया हमला, देखकर पुलिस भी रह गई सन्न

मेक्सिको में फटा सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, सामने आया हैरतंअगेज VIDEO

VIDEO! अचानक एयरपोर्ट पर भीड़ गए दर्जनों लोग, चले जमकर लात-घूंसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -