अभ्यास मैच : अफगानिस्तान ने दी पाकिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त
अभ्यास मैच : अफगानिस्तान ने दी पाकिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त
Share:

कराची : इस विश्व कप की ‘छुपे रुस्तम’ टीमों में गिनी जा रही अफगानिस्तान की टीम ने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। विश्व कप से पहले अफगानिस्तान ने शुक्रवार को ब्रिस्टल में खेले गए अभ्यास मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है।

वर्ल्डकप 2019 : तो क्या डर गए विराट, इस विदेशी गेंदबाजी के लिए कहा कुछ ऐसा

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम बाबर आजम 112 और शोएब मलिक 44 की पारियों के बावजूद 47.5 ओवर में 262 रन ही बना सकी थी। जवाब में अफगानिस्तान ने हशमतुल्लाह शाहिदी (74* रन, 102 गेंद, 7 चौके) और हजरतुल्लाह जजाई (49 रन, 28 गेंद, 8 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारियों की बदौलत 2 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कोहली का 'विराट' बयान, ये टीम ठोकेंगी 500 रन
 
इन्होने किया शानदार प्रदर्शन

इसी के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (3/46, 34 रन ) और राशिद खान (2/27) ने पाकिस्तान को कम स्कोर पर समेटने में मदद की। एक समय बीसवें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन शाहिदी ने एक छोर संभाले रखा। शाहिदी ने 102 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। हशमतुल्ला शाहिदी और नबी के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह जजाई ने 49, रहमत शाह ने 32 और समीउल्लाह शेनवारी ने 22 रन बनाए। 

रोहित शर्मा का पूरा इतिहास, जानिए कैसे वर्ल्डकप में मचा सकते हैं तहलका ?

PCB के सख्त निर्देश, वर्ल्डकप में केवल यहीं खिलाड़ी साथ ले जा सकेगा अपनी पत्नी

वर्ल्डकप में उतरते ही गेल बना देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-लारा पहले से हैं शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -