tyle="text-align: justify;">काबुल : अफगानिस्तान के घोर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने एक महिला को भागने और व्याभिचार के आरोप में पत्थर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि फुटेज में एक निर्जन स्थान पर कई आतंकवादी महिला पर बर्बरता से तब तक पत्थर बरसाते दिखाई दिए, जब तक वह मर नहीं गई। हालांकि घटना की तिथि ज्ञात नहीं है।