आपसी मतभेद में हुई तालिबानियों के बीच गोलीबारी, नेता मुल्ला मंसूर हुआ घायल
आपसी मतभेद में हुई तालिबानियों के बीच गोलीबारी, नेता मुल्ला मंसूर हुआ घायल
Share:

पेशावर : दूसरों को मारते-मारते ये आतंकी आपस में ही लड़ पड़े। पाकिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के सदस्य आपस में ही लड़ पड़े। इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें 5 आतंकी मारे गए और 13 आतंकी घायल हुए। इसमें तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूद भी घायल हुआ। यह जानकारी तालिबानी सूत्रों के हवाले से आई है।

लेकिन संगठन के मुख्य प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया है। तालिबान के स्वयंभू कमांडर ने कहा कि बातचीत के दौरान कुछ वरिष्ठ लोगों के बीच मतभेद पैदा हो गया था जिसके बाद गोलीबारी शुरु हो गई। जिसमें 5 लोग मारे गए व मुल्ला समेत 12 लोग घायल हुए।

तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस खबर को गलत बताया है। उसने कहा कि यह मात्र एक अफवाह है, जिसका कोई आधार नही है। मुल्ला पूरी तरह से ठीक है, उन्हें कुछ नही हुआ है। बता दें कि इसी साल जुलाई में मुल्ला की मौत दो साल पहले हो जाने का दावा किया गया था। जिससे तालिबान के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मुल्ला तालिबान का संस्थापक है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -