भारत में लॉच हुए दमदार फीचर्स वाले इयरबड्स, जानें क्या है इनकी कीमत
भारत में लॉच हुए दमदार फीचर्स वाले इयरबड्स, जानें क्या है इनकी कीमत
Share:

पोट्रोनिक्स ने डिजिटल प्रोडक्ट मार्केट में हॉर्मोनिक्स  ट्विन्स  मिनी इयरबड्स लॉन्च कर चुके है.  पोट्रोनिक्स ने अपनी वायरलेस रेंज में इन इयरबड्स को लॉन्च किया है. हॉर्मोनिक्स ट्विन्स मिनी  में ट्रू वायरलेस स्टीरियो साउंड दिया गया है. इसमें सीमलेस वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर की गई है. इसमें ट्रू HD स्टीरियो साउंड के साथ 8mm स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो पावरफुल बेस परफॉरमेंस के साथ आते हैं.

कीमत: पोरट्रॉनिक्स हॉर्मोनिक्स ट्विन्स  मिनी का MRP 3499 है. इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है. अमेज़न से इसे 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 1599 में खरीदा जा सकता है. यूजर्स ने इसे 3.5 स्टार रेटिंग दी है. इसे Amazon Choice के तहत भी लिस्ट किया गया है. Twins Mini के केस में इन-बिल्ट 320mAh की बैटरी मौजूद है. वहीं, इसके इयरफोन्स में 40mAh की इनबिल्ट बैटरी मौजूद है. यह कुल 12 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं. इसका केस साइज में इतना छोटा है की आपकी जेब में आराम से जगह बना सकता है. इसमें चार्जिंग स्टेटस के लिए LED लाइट-इंडिकेटर दिया गया है. यह वायरलेस इयरबड्स ब्लूटूथ 5.0 वर्जन के साथ आते हैं. इन लाइटवेट इयरबड्स का वेट 4 ग्राम्स है और इनकी लेंथ 22.5mm है. यह इयरबड्स 3 अलग-अलग साइज में उपलब्ध है. Portronics Harmonics Twins Mini को Amazon से ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

जानकारी मिली है कि इसके अलावा, Digistream M1 Series BT 5.0 TWS Twins Earbuds Wireless Bluetooth भी एक ऑप्शन है. अमेज़न पर यूजर्स ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है. MRP 4500 के इन वायरलेस ब्लूटूथ इयरबड्स को Amazon से 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 1395 में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 30 दिनों की वारंटी दी जा रही है. यह 8 घंटे तक का म्यूजिक टाइम उपलब्ध कराता है. इसके अन्य फीचर्स में IPX4 वॉटरप्रूफ, सेल्फ-एडजस्टिंग, ब्लूटूथ v 5.0, पिछली जनरेशन से 2x डाटा ट्रांसफर आदि शामिल है. 

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है दमदार फीचर्स वाला फ़ोन, जानें क्या है खासियत

भारत में vivo S1 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

बस फोन में वह काम करने के आपको मिल्रेंगे 35 लाख रूपये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -