style="text-align: justify;">फ़िल्म आशिक़ी-2 से बॉलीवुड में अपनी पहचान पाने वाले श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का नाम फिल्म के बाद से ही जुड़ता रहा है. फिल्म के बाद से ही श्रद्धा और आदित्य के बीच के रिश्ते को लेकर चर्चाएं होती रही हैं.लेकिन इस बार श्रद्धा कपूर ने अपने और आदित्य के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. श्रद्धा का कहना है कि 'आशिकी 2' फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनके और आदित्य के बीच एक ख़ास रिश्ता बन गया था. श्रद्धा का मानना है कि वे दोनों आगे भी 'अच्छे दोस्त' बने रहेंगे. 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और आदित्य एक-दूसरे के काफी क़रीब आ गए थे और उनके रिश्तों ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. हालांकि श्रद्धा ने इस रिश्ते में रोमांस की बात से साफ इंकार कर दिया है.दोनों हमेशा यही कहते आए हैं कि वे सिर्फ़ अच्छे दोस्त हैं.
आदित्य के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा ने जवाब दिया, मैंने हमेशा यह कहा है और एक बार फिर दोहरा रही हूं कि मैं और आदित्य हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं. हम आगे भी अच्छे दोस्त रहेंगे. श्रद्धा ने आगे कहा, "हमें आशिकी 2 के दौरान एक ख़ास अनुभव मिला. सिर्फ़ हम दोनों को ही नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी को भी विशेष अनुभव मिला और वह हमेशा हमारे साथ रहेगा. आपको बतादे की श्रद्धा की आने वाली फिल्म abcd 2 है वही आदित्य फिल्म फितूर में नजर आएंगे.