जन्मदिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

भारतीय सिनेमा कि एक महत्वपूर्ण एकल तथा पाश्र्वगायिका फाल्गुनि पाठक का जन्म 12 मार्च 1964 को बडोदरा गुजरात में हुआ था। उन्होने अपनी पढ़ाई अपने ही गृह निवास से पूरी करीं थी। जब एक बार फाल्गुनी से पूछा गया कि उन्होने गायन के क्षेत्र में अपना करियर क्यों बनाया तो उनका जवाब था। कि यह अचानक हुआ।

फाल्गुनी पाठक ने अपने करियर कि शुरूआत गुजरात में नवरात्री के पर्व पर गा कर किया था। 1998 से फाल्गुनी के गानों ने उस समय पूरे भारत में तहलाक मचा दिया था। उनका अपना पहला एलबम 1998 में जारी किया था। बाॅलीवुड फिल्मों में उनके ये गाने शामिल किए गए जिससे उनके गानों कि और अधिक लोकप्रियता बड़ी। फाल्गुनी पाठक के अधिकतर गाने लव पर आधारित हैं। 

फाल्गुनी पाठक कई सीरियल शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘, कौन बनेगा करोड़पति, स्टार डांडिया धूम और काॅमेडी नाइट्स विद कपिल में आ चुकी हैं। फाल्गुनी के गानों में से उनके प्रसिध्द गाने ‘चुड़ी जो खनकी हाथ में‘, ‘मैंने पायल है छनकाई‘ मेरी चुनर उड़ उड़ जाए‘, आई प्रदेश एसई परियों की रानी‘, ‘परी हॅूं मैं‘, और भी कई शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -