इंटरनेट के 1G से 5G में क्या है, चलो जानते है !
इंटरनेट के 1G से 5G में क्या है, चलो जानते है !
Share:

इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल जोरो शोरो से चल रहा है. इसी के चलते यूजर टेलिकॉम कंपनियों में आजकल प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है. हालही में चल रही टेक्नोलॉजी 4G है. 5G टेक्नोलॉजी अभी कुछ ब्राडबेंड कंपनी के पास है. जिसमे एक्ट अभी मशहूर है. रिलायंस जिओ भी इसी कतार में आगे बाद रहा है.

यहाँ G का मतलब जनरेशन से है. जब भी किसी फ़ोन की कोई तकनीक नयी आती है ,तो उसे नेक्टस जनरेशन का स्मार्टफोन कहा जाता है. 

1G तकनीक : इस तकनीक को अमेरिका में सबसे पहले पेश किया गया. इन फ़ोन्स की बैटरी लाइफ काफी ख़राब होती है. इसके अलावा वॉइस क्वालिटी और सिक्योरिटी भी ख़राब है. 
2G तकनीक : यह तकनीक जीएसएम पर आधारित है. जिसमे डिजिटल सिग्नल का उपयोग हुआ. इसकी स्पीड 64 केबीपीएस थी. इसे सर्वप्रथम फिनलैंड में लांच किया गया था. इन फ़ोन्स में फीचर एसएमएस, कैमरा और मोलिंग जैसी सर्विसेज थी. 
3G तकनीक : हैवी गेम्स, बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर व वीडियो कॉल्लिंग जैसे फीचर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन्स भी कहा जाता है. 
4G तकनीक : 100 एमबीपीएस यानि 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड का इस्तेमाल कर सकते है. ये 3G से महंगा है. 
5G तकनीक: इसकी कनेक्टिविटी और स्पीड में कोई लिमिट नहीं होगी. यही भविष्य में वायरलेस तकनीक पर बेस्ड होगी. 5 जी स्मार्टफोन में ज्यादा सिक्योरिटी होगी. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Nokia 9 में 6 जीबी रैम होने का खुलासा

हुवावे ने नए स्मार्टफोन वाई 7 प्राइम को लांच किया

नोकिआ 9 में ये फीचर हो सकते है !

Huawei Y7 Prime के फुल स्पेसिफिकेशन जाने !

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -