दो लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
दो लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
Share:

उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान उज्जैन जिले में 2 अप्रैल से आयोजित किया जायेगा। प्रथम दिवस बूथ पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। छूटे बच्चों को 3 तथा 4 अप्रैल को घर-घर पहुंचकर दवा पिलाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिये पूरी तैयारी की गई है। बूथवार अमला तैनात किया गया है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के इस द्वितीय चरण का शुभारम्भ उज्जैन में सुबह 10 बजे ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ.निधि व्यास की उपस्थिति में होगा। इस अभियान में 02 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 

अभियान में शून्य से 05 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता ने बताया कि भारत पोलियोमुक्त देश घोषित किया जा चुका है। अब पोलियो के प्रकरण देखने को नहीं मिलते हैं, परन्तु शासन जड़-मूल से इस बीमारी को समाप्त करना चाहता है। इसलिये थोड़ा भी अवसर पोलियो वायरस को सक्रिय होने के लिये नहीं दिया जा सकता। इस कारण निरन्तर प्रतिवर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिये आयोजित किया जा रहा है।

बियर भी पहुंचाती है सेहत को फायदा

रत्न धारण करने से रोग भी होते है ठीक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -