एनसीपी का सम्मेलन में नहीं पहुंचे पटेल
एनसीपी का सम्मेलन में नहीं पहुंचे पटेल
Share:

शिलोंग. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सम्मेलन में वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल शामिल नहीं हो सके. पार्टी का सम्मेलन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के  यह समारोह तुरा के जिला प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया था. 

बता दें कि सांसद पटेल के साथ एनसीपी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रभारी नरेंद्र वर्मा भी इस कार्यक्रम में नहीं आए. इसके इंतजार में कार्यक्रम को विलंब के साथ शुरु किया गया. प्रेक्षागृह में उपस्थित लोग सम्मेलन की शुरुआत होने की प्रतीक्षा करते रहे.

गौरतलब हैं कि पटेल और वर्मा गुवाहाटी से तुरा के लिए सुबह 11.30 बजे निकले थे, लेकिन मौसम की खराबी के कारण उनका हेलिकॉप्टर तुरा में नहीं उतर सका और मजबूरन उनके हेलीकॉप्टर को वापस गुवाहाटी लौट जाना पड़ा. हालांकि कार्यक्रम में शामिल न हो पाने पर दुख जताते हुए सांसद प्रफुल्ल पटेल ने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीपी (मेघालय) के उपाध्यक्ष विजय राज के स्वागत भाषण के साथ हुआ. आमंत्रित अतिथि के रूप में विधायक सालेंग संगमा और विधायक जान लेसली उपस्थित रहे. वक्ताओं ने अपने भाषण में मेघालय की वित्तीय संकट सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की.

 

छठ पूजा के लिए जा रही महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत

इस गांव में नहीं हो रही थी शादियां, जानिए क्या हैं वजह

Jio के 4जी फोन में लगी आग, कंपनी ने दिया ये बयान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -