सर्जिकल को फर्जी साबित करने में जुटे नवाज
सर्जिकल को फर्जी साबित करने में जुटे नवाज
Share:

नई दिल्ली : भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी करार देने के वास्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पसीना बहा रहे है, बावजूद इसके उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। वे न केवल बार-बार भारत के दावे को झूठा बता रहे है वहीं इसके लिये उनके द्वारा नित नये हथकंडे भी अपनाने का सिलसिला जारी हो गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में विश्व के सभी बड़े देशों की नजर में गिर गया है।

विदेशी मीडिया को ले गये

नवाज के साथ ही पाकिस्तान की सेना भी भारत की सैन्य कार्रवाई को किसी भी हालत में झूठा साबित करने में जुटी हुई है। इसके चलते हाल ही में पाकिस्तान की सेना ने कुछ विदेशी मीडियाकर्मियों को नियंत्रण रेखा का दौरा करावाया और बताया कि यहां भारत की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।

बताया गया है कि पाकिस्तान की सेना विदेशी मीडियाकर्मियों को पुंछ नदी के किनारे स्थित कुछ गांवों में भी लग गई थी और वहां से भारतीय सेना की चैकियों को दिखाया गया। पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पीछे बसे गांवों के लोगों से भी यह बुलवाया कि एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ था।

सर्जिकल स्ट्राइक से मुकरा पाकिस्तान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -