चाईबासा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार
चाईबासा कोषागार  मामले में लालू यादव दोषी करार
Share:

पटना : रांची की सीबीआई की विशेष कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव को चाईबासा कोषागार से 34 करोड़ की अवैध निकासी के तीसरे मामले में दोषी करार दिया गया है . बता दें कि इसके पूर्व के दो मामलों में भी लालू को सजा सुनाई जा चुकी है . इस मामले में १२ अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है . सजा पर आज ही बहस चल रही है .सजा का एलान भी आज हो सकता है.

गौरतलब है कि 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपए फर्जी ढंग से निकालने के मामले में बुधवार को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को दोषी करार दिया है . उनके साथ 12 अन्य आरोपी भी दोषी पाए गए हैं. चारा घोटाले से जुड़ा यह तीसरा मामला है .इसके पूर्व देवधर के दूसरे मामले में उन्हें साढ़े तीन साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगाया था.

इस फैसले पर उनके बेटे तेजस्वी ने कहा कि हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे .उन्होंने अपने पिता को बिहार का हीरो बताते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के उनके पिता लालू को फंसाया जा रहा है . इस फैसले से जनता में आक्रोश है . इसे लेकर हम जनता की अदालत में जाएंगे.जबकि दूसरी और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा तेजस्वी कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं .

यह भी देखें 

लालू के चारा घोटाले के तीसरे मामले का फैसला आज

JDU ने लालू पर साधा निशाना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -