भारत ने अपनी आत्मरक्षा रणनीति में किया आक्रामक बदलाव
भारत ने अपनी आत्मरक्षा रणनीति में किया आक्रामक बदलाव
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा बार-बार किये जा रहे आतंकी हमलो को देखते हुए अब भारत ने अपनी आत्मरक्षा रणनीति में आक्रामक बदलाव किया है. यदि पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ी आतंकी हमला किया गया तो भारत की ओर से दोबारा पाक सीमा में घुसकर बड़ी कार्रवाई करने से परहेज नहीं किया जाएगा.

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार ने अपनी आत्मरक्षा के अधिकार के तहत यह रणनीति स्पष्ट कर दी है कि उरी के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक आखिरी नहीं है, बल्कि भारत अब कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को घेरने के साथ ही जरूरत के अनुसार जवाब देने के अधिकार का उपयोग भी करेगा

बता दें कि रणनीति के तहत बनी पूरी कार्ययोजना में सेना और सुरक्षा बलों को दो तरफा रणनीति पर काम करने को कहा गया है. पहला वे अंदरूनी तौर पर बड़े हमलों को टालने के लिए सतर्क रहें और दूसरा यह कि यदि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करके दोबारा कोई बड़ी आतंकी घटना होती है तो सेना फिर से नियंत्रण रेखा पार करके कार्रवाई करने को तैयार रहें. इस बारे में सूत्रों ने कहा कि पूरी रणनीति पर शीर्ष स्तर चर्चा हो चुकी है.

पर्रिकर बोले-सेना की शक्ति हनुमान की...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -