शतरंज- प्रगननंधा बन सकते है ग्रैंडमास्टर
शतरंज- प्रगननंधा बन सकते है ग्रैंडमास्टर
Share:

भारतीय खिलाड़ी सभी खेलो में अपना परचम लहरा रहे है, अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप में चेन्नई के 12 साल के शतरंज खिलाड़ी आर प्रगननंधा ग्रैंडमास्टर बनने के लिए केवल दो पायदान नीचे है. इटली में खेले जा रहे टूर्नमेंट में प्रगननंधा ने अपने शानदार प्रदर्शन से 9 राउंड में 7 अंक अपने खाते में डाल लिए है. अगले दो राउंड में जीत दर्ज करके वह स्वत: ग्रैंडमास्टर बन जायेगे.

उल्लेखनीय है कि अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप में चेन्नै के 12 साल के शतरंज खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है, अगले दो राउंड में अच्छे अंक हासिल करके वह ग्रैंडमास्टर बन सकते है. प्रगननंधा 10 साल, 10 महीने और 19 दिन में दुनिया में सबसे कम उम्र के इंटरनैशनल मास्टर बने थे. उनकी उम्र  अभी 12 साल 3 महीने है, प्रगननंधा के कोच आर.बी. रमेश ने कहा कि ''वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेगा. यदि वह ग्रैंडमास्टर बनता है तो बहुत अच्छा लेकिन नहीं भी हुआ तो मुझे बुरा नहीं लगेगा.'' 

बता दे कि अंडर-20 वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप का विजेता ग्रैंडमास्टर बन जाता है. ट्विटर पर प्रगननंधा के खेल के बारे में भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने लिखा कि ''प्रगननंधा को खेलने दो. बहुत दिलचस्प. अपना बेखौफ खेल खेलो, खिताब जरूर मिलते हैं.'' 

आज जीत के ईरादे से उतरेगी कोहली की 'सेना'

विदेश दौरे पर खिलाड़ियों को समय न मिलने से बीसीसीआई पर भड़के कोहली

भारत के साथ खेलकर श्रीलंका बेहतर टीम बन सकती है - निक पोथास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -