आशीष नेहरा ने कहा क्रिकेट को अलविदा
आशीष नेहरा ने कहा क्रिकेट को अलविदा
Share:

भारत-न्यूजीलैंड की वन-डे सीरीज रविवार को समाप्त ही गयी है. भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीता और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू पिच पर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की. भारत न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 1 नवम्बर से शुरू होने वाली है. कानपुर में खेले गए आखिरी वन-डे मैच के बाद आशीष नेहरा ने अपने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. भारत की शानदार जीत के बाद इस मैच से आशीष नेहरा ने अपने सन्यास की घोषणा की है.

उल्लेखनीय है कि आशीष नेहरा ने भारत न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज के बाद अपने सन्यास की घोषणा की है. अब वे भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे 20 साल काफी रोमांचक रहे हैं. मैं बहुत जज्बाती नहीं हूं. अगले 20 साल का मुझे इंतजार है. उम्मीद है कि यह भी उतने ही रोमांचक होंगे जितने पिछले 20 साल रहे हैं, जब मैने 1997 में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया था." नेहरा ने कहा, ‘‘कोटला पर मेरे पहले रणजी मैच में दिल्ली टीम में दिवंगत रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन और राबिन सिंह जूनियर थे. रमन भैया और अजय भैया को देखकर मैने गेंदबाजी सीखी थी. मैं अपने पहले रणजी मैच में तीसरे गेंदबाज के रूप में उतरा और दोनों पारियों में अजय जडेजा को शून्य पर आउट किया था.’’

बता दे कि आशीष नेहरा ने 1997 में अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत की थी, 20 साल के अपने क्रिकेट करियर के बारे में बताते हुए कहा कि ‘‘यह सफर शानदार रहा. एक ही मलाल रहा. अगर मुझे इन 20 साल में कुछ बदलना हो तो जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल का दिन लेकिन यह सब किस्मत की बात है.’’ 

रोहित शर्मा ने बताया 147 रनो का रहस्य

सचिन के ट्वीट हुए ट्रोल

लेथम ने बताये हार के कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -