अफगान सेना को मिल रही मदद नाटो के हमले में 90 आतंकी ढेर
अफगान सेना को मिल रही मदद नाटो के हमले में 90 आतंकी ढेर
Share:

इस्लामाबाद : पहले जहां अफगान सेना आतंकियों और प्रमुखतौर पर इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के आतंकियों के खिलाफ कमजोर साबित होती थी वहीं अब आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुई है। दरअसल अफगान सेना ने नाटो सेना की मदद से करीब 90 आतंकियों को मार दिया है। दरअसल नाटो सेना ने आतंकियों पर हवाई हमले किए।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अधिकारियों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के 40 आतंकवादी पूर्वी प्रांत ननगरहार में मारे गए। आतंकियों की संख्या की पुष्टि करना बेहद मुश्किल था। आतंकी अफगानिस्तान की वायु सेना के विमानों के हमले में मारे गए। अफगानिस्तान वर्ष 2014 से  नाटो की मदद से वायु सेना का गठन कर रहा है। इस्लामिक स्टेट का प्रशिक्षण शिविर नष्ट हो गया।

कुंदूज प्रांत के गवर्नर की ओर से उनके प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के हमले के बाद सेना के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें भी तालिबानी आतंकी ही कमजोर रहे। इस संघर्ष में 50 तालिबानी आतंकी मारे गए। जबकि 60 घायल  हो गए। प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि तालिबान के हमले का लक्ष्य कुंदूज शहर पर कब्जा करना भी था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -