ये है Google की 6 सीक्रेट सर्विसेज
ये है Google की 6 सीक्रेट सर्विसेज
Share:

गूगल हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा है. आज हम आपको गूगल की सीक्रेट 6 सर्विसेज जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा.

- आप मोबाइल और अलार्म घडी की तरह गूगल पर टाइमर भी सेट कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल पर ‘Set a timer for’ टाइप करना होगा.

- गूगल आपको ‘Currency Converter’ का ऑप्शन भी देता ही. जहाँ आप रुपयों को पाउंड, डॉलर, यूरो या किसी और करेंसी में चेंज कर सकते है.

- गूगल पर आप किसी भी खाने जैसे की पिज़्ज़ा, बर्गर आदि की कैलोरीज नाप सकते है.

- गूगल पर आप किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकते है. इसके लिए आपको केवल 'copy & paste' करना है.

- गूगल के माध्यम से आप किसी भी फ्लाइट की करंट लोकेशन के जानकारी ले सकते है.

- गूगल आपको विंटेज इन्टरनेट का भी अनुभव करवा सकता है. इसके लिये आपको केवल गूगल पर 'Google in 1998' टाइप करना होगा.

भारत के रोचक तथ्य

नींद होती है ऐसी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -