असम में कमांडर समेत 6 उग्रवादी मारे गए
असम में कमांडर समेत 6 उग्रवादी मारे गए
Share:

दीफू : असम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में उग्रवादियों के प्रमुख सहित 6 उग्रवादियों को मार दिया है। दरअसल सेना का एनकाउंटर आॅपरेशन राज्य के करबी आंगलोंग में चल रहा था। दरअसल सुरक्षा बलों को उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आॅपरेशन में सेना का एक जवान घायल हो गया। यह मुठभेड़ गुरूवार की रात 1 बजे हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इस आॅपरेशन में उग्रवादी खेमे के कमांडर इन चीफ के मारे जाने की जानकारी भी सुरक्षा बलों को मिली है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। आॅपरेशन के बाद आर्मी के घायल जवानों को चिकित्सालय लाया गया है। मारे गए उग्रवादियों के पास से सेना ने एक एसएलआर, एक इन्सास रायफल, तीन पिस्तौतल व दो ग्रेनेड जब्त किए हैं।

गौरतलब है कि असम में पहले भी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को मार गिराया है। यहां पर माओवादी उग्रवादी म्यांमार के रास्ते से आकर हिंसा करते हैं। सेना पलहे ही म्यांमार की सीमा में चलने वाले उग्रवादियों के कैंप्स को ध्वस्त कर चुकी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -