ठाणे में गिरी रिहायशी इमारत, 11 की मौत, 15 घायल
ठाणे में गिरी रिहायशी इमारत, 11 की मौत, 15 घायल
Share:

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार तड़के एक रिहायशी तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। फ़िलहाल इमारत के मलबे में अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है, जबकि 7 लोगों को सुरक्षि‍त बाहर निकाला गया है। हादसा सोमवार आधी रात के बाद लगभग 2.30 बजे हुआ, जब कृष्णा निवास में रहने वाले सब लोग गहरी नींद सो रहे थे। यह तीन मंजिला इमारत 50 साल पुरानी थी।

जानकारी मिली है की ईमारत कि हालत पहले से ही ख़राब थी. प्रशासन ने रहवासियों को मकान खाली करने के लिए कहा था, लेकिन रहवासियों ने इसे अनसुना कर दिया.इमारत में हादसे के वक्त 18-19 लोगों के होने की बात बताई जा रही है. सुरक्षि‍त निकाले गए 7 लोग भी हादसे में घायल हुए हैं.

ठाणे के जिलाधिकारी अश्विनी जोशी और गार्जियन मंत्री एकनाथ शिंदे बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लेने घटनस्थल पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दूसरी एजेंसियां इमारत का मलबा हटाने, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटी हई हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -