बगदाद : ईद के पाक माह में मुस्लिम बहुल ईराक की राजधानी बगदाद में आतंकी हमले की खबर है, जिसमें 30 लोगों की जानें गई है। हमला बगदाद के उतर में शियाओं के पवित्र स्थल पर हुआ है। खबरों के अनुसार, हमला आईएसआईएस ने किया है। इराक के सुरक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आत्मघाती हमले, गोलियों और मोर्टार से पूरा इलाका दहल उठा।
संयुक्त अभियान कमान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीती रात को हुए हमले में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए है। बयान के अनुसार, सबसे पहला हमला मोर्टार से सैयद मोहम्मद पवित्र स्थल पर हुआ। इसके बाद हमलावरों ने फायरिंग शुरु कर दी। दूसरा हमला तीर्थस्थल के पास ही बाजार में हुआ।
इसके बाद तीसरा हमलावर मारा गया, जिसके बाद उसकी विस्फोटक बेल्ट को डिफ्यूज कर दिया गया। दो हमलावरों ने मार्केट के पास खुद को उड़ा लिया। आतंकी हमला बगदाद के उतर में 70 किमी दूर बलाद शहर में हुआ।