पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सामने आए 2464 नए केस
पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सामने आए 2464 नए केस
Share:

पंजाब में कोरोना संक्रमण के वजह से गुरुवार को 88 और संक्रमितों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2149 हो गया है. इसी दौरान 2464 नए संक्रमित मामलों की भी पुष्टि हुई है, जिनके साथ प्रदेश में कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की कुल आंकड़ा 72143 तक पहुंच गई है. इस वक्त प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटलों में 18088 गंभीर मरीजों को आइसोलेट किया हुआ है, जिनमें 623 रोगी की हालत नाजुक है. इनमें 544 मरी ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 79 वेंटिलेटर पर हैं. इसी दौरान, गत चौबीस घंटे के दौरान 1348 मरीजों के ठीक होने की भी खबर है.

स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के मुताबिक गुरुवार को अमृतसर में सोलाह, मोहाली में चौदह, लुधियाना में ग्यारह, जालंधर में नौ, फिरोजपुर में सात, रोपड़ में पांच, कपूरथला, पटियाला व मोगा में चार-चार, फतेहगढ़ साहिब व गुरदासपुर में तीन-तीन, होशियारपुर व संगरूर में दो-दो, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन व मानसा में एक-एक मरीज की मृत्यु हो गई.  

इस दौरान जिन 2464 नए मामलों की पुष्टि हुई है उनमें मोहाली में 307, अमृतसर में 295, जालंधर में 277, बठिंडा में 202, पठानकोट में 195, गुरदासपुर में 156, पटियाला में 144, होशियारपुर में 141, लुधियाना में 120, कपूरथला में 91, फरीदकोट में 80, तरनतारन में 76, मुक्तसर में 75, फिरोजपुर में 62, संगरूर में 50, रोपड़ में 43, फाजिल्का में 36, फतेहगढ़ साहिब में तीस, बरनाला में 27, मोगा में 22, मानसा में बीस और नवांशहर में पंद्रह संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें 644 मरीज पहले से संक्रमित पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले हैं, जबकि 1323 मामले कोरोना के बिल्कुल नए मामले के रूप में दर्ज किए गए हैं.

कासगंज में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 घायल

बरेली-सहारनपुर और मेरठ में भी बनेंगे एयरपोर्ट ! सीएम योगी ने की मांग

उत्तर प्रदेश में हुआ 13 IPS अफसरों का तबदला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -