केरल में 2154 कोरोना केस आए सामने, सात ने तोड़ा दम
केरल में 2154 कोरोना केस आए सामने, सात ने तोड़ा दम
Share:

तिरुवनंतपुरम: रविवार को केरल में कोरोना संक्रमण के 2,154 नए केस आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 73,854 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने एक बयान में इस बारें बताया है कि प्रदेश में आज 7 और लोगों की मृत्यु होने के साथ ही कोरोना वायरस से अभी तक 287 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बोला है कि नये केसों में से 49 लोग विदेश से लौटे हुए हैं, वहीं, 110 लोग दूसरे प्रदेशों से आए हुए हैं और 1,962 लोग प्रदेश में लोगों के कांटेक्ट में आकर संक्रमित हो गए हैं.  

मिनिस्टर ने आगे बताया है कि मरने वालों में पश्चिम बंगाल रहवासी 49 वर्षीय एक कामगार, 90 वर्षीय एक महिला और कन्नूर डिस्ट्रिक्ट के 3 रहवासी शामिल हैं. मंत्री के.के. शैलजा ने आगे बताया, ‘‘33 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रविवार को 1,766 लोगों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में अभी तक 49,849 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. फिलहाल 23,658 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. ’’

वही देश में कोरोना संक्रमण के केसों में निरंतर इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख को पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नए केस सामने आए है.  इस दौरान कुल 971 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक 36,21,246 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनमें से 7,81,975 एक्टिव केस हैं और 27,74,802 मरीजों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. दूसरी और, अब तक  64,469 लोगों की कोरोना वायरस के वजह से  मृत्यु हुई है.  

सेप्टिक शॉक में हैं प्रणब मुखर्जी, बिगड़ती जा रही है तबियत

केरल : सीपीएम के दो वर्कर्स की हुई हत्या, पार्टी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस की मांग- चीन विवाद पर संसद में जवाब दें पीएम मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -