सेप्टिक शॉक में हैं प्रणब मुखर्जी, बिगड़ती जा रही है तबियत
सेप्टिक शॉक में हैं प्रणब मुखर्जी, बिगड़ती जा रही है तबियत
Share:

नई दिल्‍ली. पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर आई है. जी दरअसल उनकी तबीयत बीते रविवार की तुलना में आज यानी सोमवार को बिगड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में गिरावट दायर की गई है. इसके अलावा सैन्‍य अस्‍पताल का कहना है कि 'प्रणब मुखर्जी इस समय फेफड़ों के इंफेक्‍शन के कारण सेप्टिक शॉक में हैं. उनका इलाज लगातार वेंटिलेटर पर चल रहा है. वह गहन कोमा में हैं.'

आप सभी जानते ही होंगे दिल्‍ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में प्रणब मुखर्जी भर्ती हैं और उनके हेल्‍थ बुलेटिन में अस्‍पताल ने कहा है कि 'उनकी देखरेख स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टरों की टीम कर रही है.' इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्‍त को खुद एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उस दौरान उन्‍होंने कहा था, ‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं.’

आप सभी जानते ही होंगे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं. वहीं बीते दिनों ही दिल्‍ली स्थित सैन्‍य अस्‍पताल ने उनके हेल्‍थ बुलेटिन में जानकारी दी थी कि प्रणब मुखर्जी का फेफड़े के इंफेक्‍शन का इलाज हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी थी कि वह हीमोडायनेमिकली स्थिर हैं. वहीं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी में लगी हुई है और उनका इलाज लगातार वेंटिलेटर पर किया जा रहा है.

सड़क 2 को इस एक्टर ने बताया नंबर 1 फ्लॉप, दी पब्लिक को बधाई

कांग्रेस की मांग- चीन विवाद पर संसद में जवाब दें पीएम मोदी

रोजाना 40-50 हज़ार कम हो रहे हैं कंगना के फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -