नए बदलावों के साथ और खास हुई Maruti Celerio, हाई स्पीड पर करेगी अलर्ट
नए बदलावों के साथ और खास हुई Maruti Celerio, हाई स्पीड पर करेगी अलर्ट
Share:

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी हैचबैक सेगमेंट की कार सिलेरियो को सेफ्टी फीचर्स के साथ अपग्रेड कर बाजार में पेश कर दिया है. ने सेफ्टी फीचर्स के साथ यह कार और भी खास बन गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट्स में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड वार्निंग सिस्टम को शामिल किया है. मतलब कि कार अब सभी सेफ्टी नोर्म्स को पूरा करती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सिलेरियो मारुति के साथ इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में अपना स्थान रखती है. भारत में इसकी कीमत 4.30 लाख से शुरू है. जो स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो से भी काफी कम है...

2019 मारुति सिलेरियो के फीचर्स

-सिलेरियो पेट्रोल और CNG वेरिएंट में मिलेगी. जहां पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 23.1km/l और CNG का माइलेज 31.76km/kg रहेगा. 
-इस नई सिलेरियो में 998cc का K10B 3 सिलेंडर इंजन है. जो कि इसका स्टैंडर्ड टाइप BS4+OBD II है.
-मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह आ रही है, यानी सारे गियर कार खुद ही चेंज कर देगी. 
-ख़ास बात यह भी है कि यह मारुति की पहली ऑटो गियर शिफ्ट चेंज करने वाली कार है. 
-इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. जिसमे 5 सीटर के साथ बैक में 235 लीटर का बूट स्पेस आपको मिलेगा. 
-इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग भी इसमें दी जा रही है, जबकि इसके टायर का साइज 165/70R14 है. 
-आधुनिक फीचर्स के तौर पर इसमें ऑडियो सिस्टम है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा. 

सिलेरियो की कीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम)...

CELERIO LXI की कीमत 4,30,675
CELERIO(TOUR H2) की कीमत 4,36,468 रुपए
CELERIO LXI(O) की कीमत 4,39,046 रुपए
CELERIO VXI की कीमत 4,69,525 रुपए
CELERIO VXI(O) की कीमत 4,76,644 रुपए
CELERIO ZXI की कीमत 4,95,311 रुपए
CELERIO VXI AMT की कीमत 5,12,525 रुपए
CELERIO VXI AMT(O) की कीमत 5,19,644 रुपए
CELERIO VXI CNG की कीमत 5,34,386 रुपए
CELERIO ZXI(OPT) की कीमत 5,35,665 रुपए
CELERIO ZXI AMT की कीमत 5,38,311 रुपए
CELERIO VXI CNG(O) की कीमत 5,42,387 रुपए
CELERIO ZXI AMT(O) की कीमत 5,47,666 रुपए

 

जल्द लॉन्च हो सकती है Hero XPulse 200, दिखाई दी झलक

हार्ले डेविडसन ने 1200 और 1900CC की 2 बाइक भारत में की पेश, जानिए खूबियां

Suzuki की यह गाड़ी मचा रही काफी धूम, कुछ बेहतर चाहिए तो जरूर खरीदें

नए रंग में आई Bajaj Pulsar 180F, लेकिन यह एक फीचर बिगाड़ देगा सारा खेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -