फिल्म ब्लैक के 15 साल पूरे होने पर इमोशनल हुईं रानी मुखर्जी, कहा- 'मेरे लिए एक स्पेशल...'
फिल्म ब्लैक के 15 साल पूरे होने पर इमोशनल हुईं रानी मुखर्जी, कहा- 'मेरे लिए एक स्पेशल...'
Share:

रानी मुखर्जी चोपड़ा एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं. ऐसे में बीते दिनों ही उनकी फिल्म ब्लैक ने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थीं और उनकी इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. आप सभी ने देखा ही होगा रानी इस फिल्म में बेहतरीन किरदार में थीं और वह खुद इस फिल्म को अपने करियर की अहम फिल्मों में शुमार करती हैं. जी हाँ, इस फिल्म में रानी ने मिशेल मेक्नैली नाम की एक नेत्रहीन और बधिर लड़की का किरदार निभाया था और इस फिल्म में अमिताभ ने रानी के टीचर की भूमिका निभाई थी जिसे बाद में एल्जाइमर की बीमारी हो जाती है.

हाल ही में फिल्म को 15 साल पूरे होने पर रानी ने कहा, 'मेरे लिए ब्लैक स्पेशल फिल्मों में से एक है क्योंकि इस फिल्म के बाद मैं इंसानी जीवन की वैल्यू को समझ पाई थी और मुझे समझ आया था कि हमें अपनी जिंदगी में इस बात को लेकर शुक्रगुजार होना चाहिए. ये बात मेरे मन-मस्तिष्क में रच बस गई है. रानी ने बताया कि कैसे संजय लीला भंसाली ने उनकी जिंदगी और उनके करियर को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, हर सुबह मैं इस बात को लेकर बेहद शुक्रगुजार महसूस करती हूं कि मैं देख सकती हूं, सुन सकती हूं, बोल सकती हूं क्योंकि इंसानों के तौर पर हम इन चीजों को हल्के में ले लेते हैं और मुझे लगता है कि लोगों को इस बात के लिए हमेशा भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए.'

इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म में काम करने के अनुभव पर कहा था, 'इस फिल्म के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा. वो दौर मेरे करियर में सीखने का दौर था और उस दौरान मुझे अपने फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला था. मुझे उनका विजन बेहद पसंद है, वे जिस हिसाब से सेट पर चीजों को डायरेक्ट करते हैं, वो शानदार है और वे मुझे सेट पर काफी स्पेशल भी फील कराते थे. हम दोनों अक्सर साथ में बेहतरीन खाना खाया करते थे. संजय कहते थे कि रानी जब तुम खाना अच्छे से खाती हो तो तुम अच्छे शॉट्स देती हो. शायद यही कारण है कि वे मुझे अच्छा खाना खिलाने की कोशिश करते थे.'

आगे बात करते हुए रानी ने कहा, 'मेरी ब्लैक के साथ बहुत शानदार यादें जुड़ी हैं और सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था. मैं उन्हें सेट पर नोटिस करती थी और उनकी डेडिकेशन देखती रहती थी तो मैं इस फिल्म के सेट पर एक तरह से स्टूडेंट ही थी. इस लिहाज से ब्लैक मेरे लिए हमेशा ही एक स्पेशल फिल्म बनी रहेगी. हालांकि ये फिल्म कमर्शियल तौर पर सक्सेसफुल साबित हुई थी लेकिन मेरे हिसाब से इस फिल्म को शूट करते हुए मैंने जो यादें बनाई हैं वो मेरे लिए बेहद खास हैं और मैं उन यादों को जिंदगी भर संजो कर रखूंगीं.'

पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे बादशाह, हुआ कार एक्सीडेंट

सिल्क कॉटन साड़ी, रस्टिक जूलरी में नजर आईं ऋचा चड्ढा, दिया अगली फिल्म का इशारा

मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से अलग होने पर भी पूरी की थी फिल्म पाकीजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -