2015 काफी उथल पुथल से भरा रहा. जहां एक तरफ पेरिस में आतंकी हमले से 130 लोगों की जाने गई तो दूसरी तरफ सीरिया समेत दुनियाभर के और भी हिस्सों में आतंक देखने को मिला. वहीँ तुर्की के तट पर मिले सीरियाई शरणार्थी बच्चे अयलान के शव ने पूरी दुनिया का ध्यान शरणार्थी संकट की ओर खींचा.
यदि सियासती खबरों की बात करें तो म्यांमार में 25 साल बाद ऐतिहासिक संसदीय चुनाव हुआ, जिसमें विपक्ष की नेता आंग सान सू की पार्टी ने जीत हासिल की. तो वहीं, ब्रिटेन के आम चुनाव में एक फिर कंजरवेटिव पार्टी की सरकार बनी. इस साल कुदरत का कहर भी जम कर बरसा. नेपाल में आए भूकंप ने एक ही झटके में करीब 9 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
चीन में चान-होम तूफान के चलते 19 लाख लोग प्रभावित हुए और करीब 6000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. वाही भारत के चेन्नई में आई भीषण बाड़ ने लोगो को जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.
2015 के इस पूरे साल की दास्तान बयां करती इन 12 फोटो को देखने के लिए स्लाइड पर क्लिक कीजिए.