मध्‍य प्रदेश में बढ़ा तापमान, 12 जिलों में चली लू की लपट
मध्‍य प्रदेश में बढ़ा तापमान, 12 जिलों में चली लू की लपट
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश में तापमान दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. बुधवार को नौतपा के तीसरे दिन प्रदेश के 12 जिलों में लू चली है. सबसे अधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो, रीवा, सीधी, ग्वालियर, नौगांव में रिकार्ड किया गया. भोपाल में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज होने के वजह से अब धीरे-धीरे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

इस बारें में मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, छिंदवाड़ा, सीधी, खरगोन, सतना, दमोह, टीकमगढ़, गुना, राजगढ़ जिले लू की चपेट में रहे. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया है कि प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां तेज होने लगी हैं. वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है. इसकी कारण से  कुछ नमी मिलने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तापमान बढ़ा हुआ रहने के वजह से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बनने लगी है.

बता दें की मालवा-निमाड़ में तापमान तेजी से बढ़ा है. वहीं, नौतपा के तीसरे दिन बुधवार को गर्म हवा ने खासा परेशान किया. भीषण गर्मी में आगर में पेड़ों से गिरकर तीन दिन से चमगादड़ मर रहे हैं. बुरहानपुर में इस सीजन का सर्वाधिक 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यहां दो वर्ष पूर्व तापमान 48 डिग्री तक रहा था.

भयानक हादसा: सहारनपुर में देखते ही देखते ख़ाक में मिल गए लोगों के आशियाने

उज्जैन में 10 आरक्षक समेत 15 कोरोना पॉजिटिव निकले, 629 पहुंची संक्रमितों की संख्या

भोपाल में 23 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 52 लोगों ने गवाई जान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -