10 वर्ष का बच्चा ले रहा पेंशन, नगर निगम में मचा हड़कंप
10 वर्ष का बच्चा ले रहा पेंशन, नगर निगम में मचा हड़कंप
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक आश्चर्यजनक घोटाला सामने आया है. जिसमें राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में एक पेंशन भोगी की पेंशन केवल 10 वर्ष के बच्चे को ही प्रदान कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड एज पेंशन का पैसा जिस तरह से जारी किया गया उसमें बड़े पैमाने पर धांधली होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी इस माले में जांच के आदेश किए गए हैं। दरअसल ऐसे करीब 200 नाम सामने आए हैं जिन्हें असंगत तरह से पेंशन की राशि दी जा रही थी।

शेवपुर के बड़ौदा की नगर निगम अध्यक्ष भारती तोमर द्वारा यह भी कहा गया है कि लाभार्थियों की सूची में करीब 200 नाम हटाकर उनके स्थान पर बुजुर्गों के नाम जोड़ दिए गए. उनका कहना था कि जांच के बाद सरकार को पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

मामले में आरोपियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की बात नगर निगम अध्यक्ष भारती तोमर ने कही है. उनका कहना था कि यह बेहद ही अजीब सी बात है कि महज 10 वर्ष के बच्चों को बुजुर्गों की पेंशन दिलवाई जा रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -