गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुआ खिचड़ी मेला
गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुआ खिचड़ी मेला
Share:

गोरखपुर :  यहां के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में शनिवार से खिचड़ी मेला शुरू हो गया है। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा हुआ है वहीं आस्थावानों द्वारा गुरू गोरखनाथ के अक्षय पात्र में खिचड़ी चढ़ाने का भी सिलसिला जारी है।

शनिवार की सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पूजन अर्चन के साथ ही खिचड़ी अर्पित की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले नेपाल राजघराने की तरफ से आई खिचड़ी का अर्पण किया गया। महंत आदित्यनाथ ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक दो लाख से अधिक लोगों ने खिचड़ी चढ़ा दी है।

ठंड का मौसम है, बावजूद इसके आस्थावानों की भीड़ मंदिर में लगी हुई है। खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार से ही हो गया है। इधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये भी स्थानीय प्रशाासन की तरफ से व्यापक प्रबंध किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला 24 फरवरी तक चलेगा। इस मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की प्राचीन मान्यता है, इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है।

मेले में बतायेंगे डिजिटल पेमेंट के फायदे

एक ऐसा मंदिर जहाँ दर्शन करने से बन जाते है पत्थर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -