मसहूर कलाकार जरीन खान फिल्म 'हेट स्टोरी 3' और कुछ समय पहले लॉन्च हुए म्यूजिक वीडियो में अपने इस हॉट सीन से लोगों को चौंका दिया. अब एक बार फिर से जरीन खान अपने हॉट सीन से लोगों को अपना दीवाना बनाने जा रही है.जरीन खान का एक नया लुक एक नया अंदाज लोगों को चौंका सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ अन्य मीडिया बता रही है की सना खान और शर्लिन चोपड़ा की फिल्म 'वजह तुम हो' में जरीन एक आइटम सॉन्ग करने वाली है जिसमें वो पोल डांस करके फिल्म की हॉटनेस को और बढ़ाने वाली हैं. उनका यह हॉट लुक लोगों को चमका देगा.
सूत्रों से मिली इन खबरों की मानें तो जरीन इस सॉन्ग में मलायका अरोड़ा खान के आइटम सॉन्ग 'माही वे' को रीक्रिएट करेंगी.जरीन के इस सॉन्ग को गौरव रोशिन ने कम्पोज किया है और नेहा कक्कर ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.विशाल पांड्या निर्देशित फिल्म 'वजह तुम हो' में शरमन जोशी, सना खान, रजनीश दुग्गल और गुरमीत चौधरी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है .
देखिये डर्टी गर्ल का रॉयल Look
कश्मीरा का बोल्ड LOOK