डेविस कप : सोमदेव की हार के बाद युकी ने बराबरी कराई
डेविस कप : सोमदेव की हार के बाद युकी ने बराबरी कराई
Share:

क्राइस्टचर्च : सोमदेव देवबर्मन की पहले एकल मुकाबले में हार के बाद युवा स्टार युकी भाम्बरी ने यहां जारी डेविस कप एशिया ओसेनिया ग्रुप-1 के दूसरे दौर के मुकाबलों के पहले दिन शुक्रवार को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 की बराबरी दिलाने में सफलता हासिल की। दिन के पहले मुकाबले में विश्व के 148वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोमदेव को 44वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी माइकल वेनस ने हराया। पहले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतने के बाद सोमदेव जीत के बिल्कुल करीब खड़े थे लेकिन इसके बाद वह लय से भटक गए और अगले तीन सेट 3-6, 3-6, 1-6 से हारकर मैच गंवा बैठे।

न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त मिलने के बाद लगा कि दूसरे एकल मुकाबले में युकी अपनी नब्ज पर लगाम नहीं लगा सकेंगे और भारत को 0-2 से पीछे होना पड़ जाएगा लेकिन युकी ने जोस स्टैथम को 6-2, 6-1, 6-3 से हराते हुए भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी। शनिवार को साकेत मायेनी और रोहन बोपन्ना भारत के लिए युगल मुकाबला खेलेंगे जबकि उलट एकल मुकाबले रविवार को होंगे। बोपन्ना और मायेनी मेजबान टीम के मार्कस डेनियल और अर्तेम सिताक से भिड़ेंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। जहां तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच आपसी मुकाबलों की बात है तो इन दोनों ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं। चार में भारत को जीत मिली है जबकि तीन में कीवी टीम विजयी रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -