'एक रात बितानी होगी, अपनी इज्जत देनी होगी, इसके बदले नौकरी मिल जाएगी', इंटरव्यू के बाद पैनलिस्ट ने लड़कियों से की 'डिमांड'
'एक रात बितानी होगी, अपनी इज्जत देनी होगी, इसके बदले नौकरी मिल जाएगी', इंटरव्यू के बाद पैनलिस्ट ने लड़कियों से की 'डिमांड'
Share:

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक मामला सामने आया है जहां नौकरी दिलाने के बदले में इंटरव्यू के पैनल में सम्मिलित एक अफसर ने इंटरव्यू देने वाली एक छात्रा से उसकी इज्जत ही मांग ली। छात्रा ने इस बात की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई है। दरअसल, बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इसके लिए ग्वालियर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 3 जनवरी को इंटरव्यू भी आयोजित किए गए। इंटरव्यू लेने वाले पैनल में बीज विकास निगम का प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार भी सम्मिलित था। इंटरव्यू देने के लिए कई उम्मीदवार पहुंचे थे। इन्हीं में से एक छात्रा को इंटरव्यू के तुरंत बाद पैनलिस्ट संजीव कुमार ने कॉल किया। छात्रा से उसके घर परिवार के बारे में जानकारी ली गई तथा इसके पश्चात् बताया गया कि तुम्हारा सिलेक्शन इस नौकरी के लिए हो सकता है मगर इसके लिए उसे कुछ देना पड़ेगा। 

वही कुछ ही देर बाद छात्रा के वॉट्सएप पर यह मांग आ गई कि 'मुझे प्यार चाहिए सिर्फ एक बार।।।बार-बार नहीं कहूंगा। एक रात बितानी होगी, अपनी इज्जत देनी होगी, इसके बदले नौकरी हासिल हो जाएगी। छात्रा यह मैसेज देखकर परेशान हो उठी। संजीव कुमार ने मैसेज तो डिलीट कर दिया मगर छात्रा ने उसका स्क्रीनशॉट रख लिया। छात्रा ने जब अपनी उन साथी छात्राओं (जिन्होंने इंटरव्यू दिया था) से चर्चा की तो मालूम हुआ कि दो अन्य छात्राओं के पास भी संजीव कुमार ने मैसेज भेज कर इसी प्रकार की मांग की थी।

तत्पश्चात, पीड़ित छात्रा ने इस बात की शिकायत ग्वालियर अपराध शाखा में दर्ज कराई। अपराध शाखा ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज आया था, उसकी जांच की तो मालूम हुआ यह मोबाइल नंबर संजीव कुमार का है। ग्वालियर अपराध शाखा ने धारा 354 ए के तहत FIR दर्ज की और इसके बाद संजीव कुमार को गिरफ्तार लिया। मामला नोटिसेबल था, इसलिए नोटिस देकर संजीव कुमार को छोड़ भी दिया गया।

इंदौर के MY अस्पताल में डॉक्टरों की 'गुंडागर्दी', मरीज के साथ आए 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो बना रहे शख्स को भी किया घायल

भारत में इन जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं, इन लोगों को नहीं बनाना चाहिए प्लान!

टाइगर जिन्दा है..! जयराम रमेश को 2024 में कांग्रेस की जीत का भरोसा, बोले- इतिहास खुद को दोहराएगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -